विलोमार्थक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


विलोमार्थक शब्द (Antonyms) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

विलोम शब्द का चयन उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से कीजिए?
(221) गोचर
(A) अगोचर
(B) उभयचर
(C) जलचर
(D) नभचर
उत्तर- (A)

(222) ज्योतिर्मय
(A) प्रकाशमय
(B) तमोमय
(C) विभावरी
(D) शर्वरी
उत्तर- (B)

(223) गम्भीर
(A) शरारती
(B) उत्पाती
(C) वाचाल
(D) सतर्क
उत्तर- (C)

(224) धरा
(A) क्षिति
(B) इला
(C) गगन
(D) अन्तरिक्ष
उत्तर- (C)

(225) कर्षण
(A) आकर्षण
(B) विकर्षण
(C) प्रक्षेपण
(D) फेंकना
उत्तर- (B)

(226) खण्डन
(A) एकीकरण
(B) प्रष्फुटन
(C) विघटन
(D) मण्डन
उत्तर- (D)

(227) ओजस्वी
(A) कायर
(B) निस्तेज
(C) भीरु
(D) आलसी
उत्तर- (B)

(228) परमार्थ
(A) स्वार्थ
(B) स्वहित
(C) स्वलाभ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)

(229) लघु
(A) बड़ा
(B) भारी
(C) गुरु
(D) वजन
उत्तर- (C)

(230) जड़
(A) चेतन
(B) प्राकृतिक
(C) डाली
(D) टहनी
उत्तर- (A)

(231) क्रिया
(A) अनुक्रिया
(B) प्रक्रिया
(C) प्रतिक्रिया
(D) क्रिया-कर्म
उत्तर- (C)

(232) प्रत्यक्षा
(A) पीछे
(B) ओझल
(C) परोक्ष
(D) नेपथ्य
उत्तर- (C)

(233) 'कौटिल्य' का विलोम शब्द हैं?
(A) मृदुलता
(B) आर्तव
(C) मार्दव
(D) आर्जव
उत्तर- (C)

(234) 'अनाहूत' शब्द का विलोम हैं?
(A) परोक्ष
(B) सुगम
(C) विजय
(D) आहूत
उत्तर- (D)

(235) 'अवनि' का विलोम शब्द है?
(A) धरा
(B) शशांक
(C) अम्बर
(D) सितारा
उत्तर- (C)

निम्नलिखित में दिए गए शब्द के विलोम के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।
(236) अविश्वास
(A) श्वास
(B) विश्वास
(C) सन्तोष
(D) उच्छवास
उत्तर- (B)

(237) उदय
(A) अस्त
(B) लाल
(C) भासित
(D) बलिष्ठ
उत्तर- (A)

(238) पुण्य
(A) दोष
(B) असंगति
(C) पाप
(D) पीड़ा
उत्तर- (C)

(239) यौवन
(A) जरा
(B) पराजय
(C) मृत्यु
(D) जीत
उत्तर- (A)

(240) प्रतिवादी
(A) विपक्षी
(B) आरोपी
(C) संवादी
(D) वादी
उत्तर- (D)